#Karnal #Bride #Groom #Dowry #Fortunercar
Bride Ready, Pavilion Ready, Guest-Relatives Ready, बरात भी आ गई। अचानक Groom के परिजनों ने फेरे कराने से मना कर दिया। वो लड़की सारी रात दुल्हन के जोड़े में बैठी रही। परिजन दूल्हे वालों से मिन्नतें करते रहे, लेकिन Fortuner Car और Cash की उन्हें इतनी चाह थी कि फेरे ही नहीं होने दिए। हारकर लड़की वालों ने सवेरे Police बुला ली। पुलिस के सामने सुबह 8:00 बजे दूल्हे वाले फेरों के लिए झट तैयार हो गए। लड़की पक्ष ने कहा कि रात 2 से 3 बजे के बीच फेरे होने थे, लेकिन बार-बार बुलाने पर नहीं आए। अब पुलिस को देखकर माने गए हैं, बाद में कुछ भी कर सकते हैं। पुलिस दोनों पक्ष को थाने में ले गई।